अवमानना मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण दोषी करार, सुप्रीम कोर्ट में 20 अगस्त को सजा पर होगी सुनवाई

0

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण दो ट्वीट के आधार पर अदालत की अवमानना के मामले में दोषी करार दिए गए हैं। अब उनकी सजा पर सुप्रीम कोर्ट में 20 अगस्त को बहस होगी।

प्रशांत भूषण

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका के प्रति कथित रूप से दो अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ स्वत: शुरू की गई अवमानना कार्यवाही में भूषण को अवमानना का दोषी माना है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने इस मामले में भूषण को दोषी माना।

बता दें कि, इससे पहले इस मामले में पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने यह मांग भी ठुकरा दी कि इस मामले में याचिका सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि इसमें खामी है। अदालत ने यह मांग भी नहीं मानी थी कि इस केस को किसी अन्य बेंच को भेजा जाए।

Previous articleराहुल गांधी बोले- कोरोना वैक्सीन बनाने वाला देश होगा भारत, वितरण को लेकर सरकार बनाए स्पष्ट रणनीति
Next articleउत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, आजमगढ़ में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या