पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की खबरों का भाजपा ने खंडन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को ट्वीट कर ऐसी खबरों को चलाने पर मीडिया की निंदा की। विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी सांसद-नेता भाजपा के साथ और मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।
टाइम्स नाउ के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में 21 भाजपा नेता टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। इनमें 4 सांसद, 1 विधायक और 16 पार्षद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, इनमें 4 सांसदों में से तीन ऐसे सांसद हैं जिन्होंने पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले या बाद में भाजपा का दामन थामा था। इसके अलावा एक विधायक भी टीएमसी में घर वापसी की चाह में हैं। अगर यह सही है तो यह पश्चिम बंगाल भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका साबित हो सकती है।
भाजपा नेताओं के टीएमसी में शामिल होने की खबरों से प्रदेश कमान पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि, मुकुल रॉय और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के बीच तनातनी जाहिर है। इसी साल दिलीप घोष को पार्टी ने दोबारा अध्यक्ष बनाया जिससे टीएमसी से भाजपा में आए मुकुल रॉय और उनके समर्थक नाराज थे और उनके भाजपा छोड़ने की भी चर्चा थी।
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में सोमवार को कहा, “कुछ न्यूज चैनल भाजपा सांसदों के टीएमसी में जाने की शरारतपूर्ण खबर चला रहे हैं। हम इस तरह की किसी भी खबर की निंदा करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सभी सांसद भाजपा के साथ हैं और मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।
कुछ न्यूज़ चैनल भाजपा सांसदों के #TMC में जाने की शरारत पूर्ण खबर चला रहे है, हम इस तरह की किसी भी खबर की निंदा करते है। सभी सांसद भाजपा के साथ है और मोदीजी के नेतृत्व में काम कर रहे है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 3, 2020
भाजपा ने 2019 में पिछले संसदीय चुनावों में 42 में से 18 सीटें जीती थीं। पार्टी का लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराना है।