मेरे घर का मुख्य द्वार अब अंदर से भी बंद कर दिया गया है: सैफुद्दीन सोज

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज (Saifuddin Soz) ने सोमवार (3 अगस्त) को दावा किया कि उन्हें अब भी घर में नजरबंद करके रखा गया है और अब उनके घर के मुख्य द्वार को अंदर से भी बंद कर दिया गया है।पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने देश की न्याय प्रणाली से हालात पर ध्यान देने का आग्रह किया है।  scwqf

सैफुद्दीन सोज

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने अपने एक बयान में कहा, ”मैं पहले ही बता चुका हूं कि मुझे अब भी घर में नजरबंद करके रखा गया है। सरकार ने 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं स्पष्ट रूप से कह चुका हूं कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और उसके बाहर गलत बयान दिए हैं।” उन्होंने कहा, ”मैं उसी दिन और उसके बाद भी झूठे बयानों का खंडन कर चुका हूं, लेकिन सरकार लगातार बेवजह झूठ फैला रही है।”

सोज ने कहा कि उनके घर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अब मुख्य द्वार को अंदर से भी बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने आज खुद को घर की गिरफ्त में लिए जाने के संबंध में एक बदलाव देखा और यह था कि मेरे घर का मुख्य द्वार अब अंदर से बंद कर दिया गया है।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, “राज्य के बाहर के कुछ पर्यवेक्षक पूछ रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने कटघरे में झूठ का वर्णन क्यों किया। उस सवाल पर, मैं केवल यह कह सकता हूं कि देश की न्यायिक प्रणाली ऐसी सभी स्थितियों पर ध्यान दे सकती है।”

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा था कि सोज को ”न तो कभी हिरासत में लिया गया और न ही घर में नजरबंद रखा गया” और ”उनके आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं है।” सोज की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पति को ”अवैध हिरासत” से रिहा कर अदालत में पेश करने की अपील की थी, जिस पर सरकार ने न्यायालय में हलफनामा दायर किया था।

Previous articleकर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
Next articleपश्चिम बंगाल: 4 सांसदों, 1 विधायक और 16 पार्षदों सहित 21 BJP नेताओं के TMC में शामिल होने की खबर पर सियासी घमासान, कैलाश विजयवर्गीय ने किया इंकार