टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्‍महत्‍या

0

एक टीवी चैनल में काम करने वाली एंकर प्रिया जुनेजा (Priya Juneja) ने कथित तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली है। प्रिया के आत्महत्या के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

प्रिया जुनेजा

एंकर प्रिया जुनेजा को जानने वालों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। एक साथी ने लिखा है कि ‘ऐसा कोई कदम उठाने से पहले आसपास के लोगों से बात करनी चाहिए थी।’ उनके एक साथी ने उनकी खुशमिजाजी का जिक्र करते हुए इस तरह का कदम उठाए जाने पर अविश्वास जाहिर किया।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, “आज मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब एक जाबांज एंकर प्रिया जुनेजा ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, इस खबर के आने से मीडिया जगत में कुछ देर को ख़ामोशी सी छा गई। क्योंकि अब आत्महत्या पर रोक भी नहीं लग पा रही है। आत्महत्या करने की मन में बात आखिर क्यों आती है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “दिल्ली ख़बर फास्ट चैनल की एंकर प्रिया जुनेजा ने सुसाइड किया है। अब यह एक शोध का विषय बनता जा रहा है कि लगातार पत्रकार आत्महत्या जैसे क़दम क्यों उठा रहे हैं? निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और वजह सामने आना चाहिए।”

Previous article38 killed after consuming toxic liquor in Punjab, CM Amarinder Singh orders probe
Next articleRhea Chakraborty releases video message as Bihar Police charges her with abetment to suicide; says she has faith in God; viral video shows her boasting about manipulating boyfriend