बेंगलुरु (Bengaluru) से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां दो व्यक्तियों ने कुछ कॉलेज छात्राओं और शिक्षकों की तस्वीरें पोर्नोग्राफिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति लड़कियों और शिक्षकों की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लेते थे और उन्हें पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड करते थे। पुलिस ने बताया कि शिकायतों के बाद दोनों को गिरफ्त्तार कर लिया गया और उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए।
बता दें कि, कोरोना संकट के बीच पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले महाराष्ट्र पुलिस ने खुलासा किया था कि पॉर्न साइट देखने वाले लोगों को साइबर ठग धन उगाही वाले मेल भेज रहे हैं और ऐसे मामले तेजी से बढ़े हैं।
साइबर टीम ने बताया कि ठग ऐसे लोगों को ईमेल भेज रहे हैं जो वेबसाइट पर अश्लील वीडियो देखते हैं और उनसे फिरौती के तौर पर बिटक्वाइन की मांग करते हैं। भुगतान नहीं करने पर अश्लील वेबसाइट देखते हुए उनका वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं।