छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के मटियारी गांव में शुक्रवार तड़के एक युवक ने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के बाद ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी गांव के 22 वर्षीय रोशन सूर्यवंशी ने अपने पिता रूपदास सूर्यवंशी(45), माता संतोषी(40), भाई रोहित(20) और ऋषि(15) तथा बहन कामिनी(14) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने सड़क पर तेज गति से आ रहे ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। फलहाल, पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैं।