दिल्ली: बकाया सैलरी मांगने वाली कर्मचारी को कुत्ते से कटवाने वाली आरोपी स्पा की मालकिन गिरफ्तार

0

दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार को एक स्पा की मालकिन को गिरफ्तार किया है, जिसपर बकाया वेतन मांगने वाली अपनी कर्मचारी पर हमला करने के लिए एक कुत्ते को छोड़ने का आरोप है।

दिल्ली

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना 11 जून को हुई थी। पीड़िता सपना (39) घायल हो गई और उसके चेहरे और गर्दन पर कम से कम 15 टांके लगाने पड़े। उसने बताया कि उसने लॉकडाउन से पहले डेढ़ महीने तक स्पा में काम किया था और 22 मार्च को नौकरी छोड़ दी थी।

अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने 11 जून को अपनी नियोक्ता से उसके बकाए के बारे में पूछा, तो मालकिन रजनी ने सपना को अपने घर बुलाया। प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता अपने बकाए के लिए खिड़की एक्सटेंशन में रजनी के घर गई जहां रजनी ने उससे कहा कि फिर से काम करो उसके बाद उसके पैसे मिलेंगे।

हालांकि, जब पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो रजनी ने उसे धमकी दी और अपने कुत्ते को सपना पर छोड़ दिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleTina Ambani pleasantly surprised by Neetu Kapoor’s public applause after she shares emotional video on 2nd anniversary of Reliance Hospital
Next articleकानपुर एनकाउंटर मामला: आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे का करीबी अमर दुबे मुठभेड़ में ढेर, दो साथी फरीदाबाद से गिरफ्तार