अपने वीडियोज पर गंदे कमेंट करने वालों पर भड़कीं हसीन जहां

0

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रही। हसीन जहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। अपने वीडियो को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रही है। लेकिन अब वह गंदे कमेंट करने वालों से परेशान हो गई हैं और उन्होंने सबको जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

हसीन जहां

दरअसल, हसीन जहां ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर को एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “JUST LIKE HOT।” हसीन वीडियो में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में बॉबी देओल और मनीषा कोईराला की फिल्म ‘गुप्त’ का गाना ‘मुश्किल बड़ा ये प्यार है’ बज रहा है। उनके इस वीडियो पर कई यूजर्स ने गंदे कमेंट किए, जिसे देख वह भड़क गई। हसीन ने उस वीडियो के साथ-साथ अन्य वीडियो पर किए गए गंदे कमेंट का जबाव देने का फैसला किया।

हसीन जहां अपने एक पोस्ट में लिखा, “कुत्तों के भौंकने से अगर कुछ अच्छा हो तो कुत्तों का भौंकना अच्छा है।” वह अपने इस पोस्ट को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया।

बता दें कि, मोहम्मद शमी और हसीन जहां पिछले कुछ सालों से अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच टकराव चल रहा है। उन्होंने अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। इन आरोपों के बाद से ही शमी और उनकी पत्नी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहे।

ख़बरों के मुताबिक, पहले हसीन एक प्रोफेशनल मॉडल रह चुकी हैं, इसके साथ ही वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर भी बनी हैं। हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी।

Previous articleअनलॉक-2: क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
Next articleभारत में टिक टॉक बैन होते ही सोशल मीडिया पर हुई मीम्स और जोक्स की बौछार, मजेदार ट्वीट्स देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी