भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता रहा है, हर दिन हजारों मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना ने देश के कई बड़े नेताओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और वह फिलहाल अपने घर पर पृथक-वास में हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक मनु सिंघवी से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक सिंघवी को हल्का बुखार था। जांच होने पर उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं। जांच में उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। सिंघवी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उनके पुत्र, परिवार के अन्य सदस्यों और साथ काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है। वह कांग्रेस के दूसरे ऐसे नेता हैं जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता संजय झा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
बता दें कि, इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी कोरोना वायरस हुआ था। कुछ दिन तक अस्पताल में रहने के बाद जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई तो उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को भी कोरोना वायरस हुआ था।
गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस घातक वायरस की चपेट में आने से अब तक करीब 16,000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना संक्रमण का आकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया है।