साउथ इंडियन अभिनेत्री शमना कासिम को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

0

केरल पुलिस ने दक्षिणी भारतीय अभिनेत्री शमना कासिम को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

शमना कासिम

कोच्चि के मरदु पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने एक शिकायत के बाद जांच शुरू की और चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहचान उजागर न किए जाने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, “चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।”

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, चारों आरोपियों ने अभिनेत्री शमना कासिम से 1 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो वे उसके करियर को नष्ट कर देंगे। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ लोगों को शमना के घर के परिसर के पास स्पॉट किया गया था जो घर की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे।

अभिनेत्री शमना कासिम ने एक डांसर और एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन उद्योग में सफल होने के बाद उन्होंने फिल्मों में प्रवेश किया। साल 2004 से उन्होंने अब तक करीब 40 दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है।

Previous article“Relaunch of ‘the scion’ for the nth time can wait”: BJP President JP Nadda lashes out at Rahul Gandhi for attack on 20 soldiers’ death in Galwan Valley
Next articleCautious Kapil Sharma wishes partner Sumona Chakravarti on birthday, no greetings from Krushna Abhishek of The Kapil Sharma Show; Archana Puran Singh writes heartfelt note