‘न्यूज 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन ने की अजमेर शरीफ के हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के शान में गुस्ताखी, गिरफ्तारी के डर से मांगी माफी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestAmishDevgan

0

हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के लिए काम करने वाले एंकर अमीश देवगन ने अपनी गिरफ्तारी की मांग बढ़ने के बाद सार्वजनिक रुप से माफी मांग ली है। अपने विवादित शो को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन ने विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ के हजरत ख्वाजा गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लग गए।

अमीश देवगन

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे अमीश देवगन एक न्यूज डिबेट में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा है। जिसके बाद अमीश देवगन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है, डिबेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मुस्लिम समुदाय में इसको लेकर काफी रोष व्याप्त है।

अपने मथुरा-काशी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने इस वाक्य को कई बार दोहराया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वहीं, ट्विटर पर लोगों ने हैशटैग #ArrestAmishDevgan के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लग गए।

वहीं, मुंबई की रज़ा अकादमी ने एक बयान जारी कर देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने और अपने खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की धमकी के बाद अमीश देवगन ने सार्वजनिक रुप से माफी मांग ली।

माफी मांगते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी 1 बहस में, मैंने अनजाने में चिश्ती के रूप में ‘खिलजी’ का उल्लेख किया। मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं और यह सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों के लिए दुख की बात हो सकती है, जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। मैंने उनकी दरगाह पर पहले से आशीर्वाद मांगा है। मुझे इस त्रुटि पर खेद है।”

Previous articleपार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर BJP ने तीन नेताओं को किया निष्कासित, 2 को कारण बताओ नोटिस
Next articleदेश में कोरोना वायरस से कोहराम: पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 3 लाख 54 हजार के पार