हरियाणा: टिक टॉक स्‍टार और BJP नेता सोनाली फोगाट ने पुलिस की मौजूदगी में अधिकारी की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो वायरल

0

हरियाणा में भाजपा नेत्री और शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वह अपने इस वीडियो को लेकर विवादों में आ गई हैं। वीडियो में वह हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की जमकर चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही हैं।

सोनाली फोगाट

मामला जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बालसमंद मंडी का है, जहां सोनाली फोगाट से सुल्तान सिंह को ताबड़तोड़ पीट रही हैं। वायरल वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक की मुद्रा में दिख हैं। वीडियो में, गुलाबी साड़ी पहनी हुई सोनाली फोगट सुल्तान सिंह को अपने हाथ से बार-बार पीटती नजर आ रही हैं। उन्हें यह भी कहते सुना जा रहा है कि “ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है।”

सुल्तान की पिटाई करने के बाद, उन्होंने पुलिस से उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने को भी कहा। बता दें कि, सोनाली ने भाजपा के टिकट पर मंडी आदमपुर से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, मगर वह पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई से हार गई थीं।

हिसार पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को सरकारी कर्मचारी सुल्तान सिंह की शिकायत मिली है। सोनाली फोगाट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे! मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री। क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?”

Previous articleInsulted by Salman Khan, former Bigg Boss contestant Himanshi Khurana has new completion as internet discovers new Aishwarya Rai lookalike; rumours of engagement with Asim Riaz
Next articleदिल्ली: BJP नेता की शिकायत पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ FIR दर्ज