कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

0

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रहे हैं, कई दिनों से लगातार रोजाना पांच हजार से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। संजय झा ने कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वह अगले 10-12 दिनों के लिए घर में क्वारंटीन रहेंगे।

संजय झा
फाइल फोटो: कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अगले 10-12 दिन होम क्वारंटीन में रहूंगा। कृपया प्रसार जोखिमों को नजर अंदाज न करें। हम सभी इसकी चपेट में आ सकते हैं।” बता दें कि, संजय झा मुंबई से आते हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हैं। अक्सर वह टीवी डिबेट्स में दिखते हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

बता दें कि, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 660 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों का पता लगा है। अभी तक दिल्ली में एक दिन में सामने आया कोरोना रोगियों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 12 हजार के पार पहुंच चुकी है।

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 6088 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गई है। यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा नए कोरोना के मरीज हैं। वहीं, अब तक करीब 3600 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान 3000 से अधिक लोगों ने इस संक्रमण से निजात भी पाई।

Previous articleपीएम मोदी ने लिया ‘अम्फान’ तूफान से तबाही का जायजा, पश्चिम बंगाल को 1000 करोड़ की मदद का किया ऐलान
Next articleरेलवे की वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित, रेल भवन में तीसरा मामला