कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने बुधवार (20 मई) को एम्स ऋषिकेश में मेडिकल के चौथे वर्ष के एक छात्र को गिरफ्तार किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीरऋषिकेश पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार शाह ने बताया कि ऋषिकेश निवासी रवि कुमार जैन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एम्स ऋषिकेश के मेडिकल के छात्र आदिल अहमद को गिरफ्तार किया गया। आदिल एम्स ऋषिकेश के एमबीबीएस के पुरुष छात्रावास में रह रहा था।
जैन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आदिल अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हिंदू धर्म को लेकर काफी आपत्तिजनक सामग्री डाली जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में ओम विहार फेस पांच के रहने वाले आदिल ने हालाँकि बाद में आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक से डिलीट कर माफी भी माँगी थी लेकिन इससे पहले उसके द्वारा अपराध किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने थाने में पूछताछ करने के बाद आदिल को गिरफतार कर लिया। (इंपुट: भाषा के साथ)