पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान का कहर, पानी में डूबा कोलकाता एयरपोर्ट, देखें वीडियो

0

160 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले शक्तिशाली चक्रवात तूफान ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़ी तबाही मचाई है, कई इलाके जलमग्न हो गए और सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में तो तूफान से करीब 12 लोगों की मौत भी हो गई है। तूफान का असर कोलकाता एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला है। देखते ही देखते पूरा एयरपोर्ट जनमग्न हो गया, यहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोलकाता एयरपोर्ट

चक्रवाती तूफान अम्फान से बंगाल में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। तूफान ने हजारों घरों को तहस-नहस कर दिया, बड़ी इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। तबाही की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया। हर तरफ पानी भरा हुआ है, रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं। एयरपोर्ट के एक हिस्से में तो कई इंफास्ट्रक्चर पानी में डूबे है। अम्फान के कारण एयरपोर्ट पर सभी परिचालन आज सुबह 5 बजे तक बंद कर दिए गए थे, जो अभी भी बंद हैं।

एयरपोर्ट पर खड़े प्लेन को देखकर लग रहा है जैसे वह किसी नदी से बीच में उतार दिया गया हो। प्लेन के पहिए पूरी तरह से पानी में डूबे हैं। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। अम्फान से कोलकाता में कई जगहें डूब गईं है। इससे यहां का एयरपोर्ट भी अछूता नहीं रहा। तेज हवाओं से एयरपोर्ट का कुछ हिस्सा प्रभावित हुआ है। रनवे का नजारा किसी विशाल नदी जैसा नजर आ रहा है।

अम्फन के गुजरने के बाद कोलकाता के रिहायशी इलाकों में हजारों पेड़ गिरे नजर आए, पेड़ गिरने से सैकड़ों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पेड़ों के गिरने से बिजली की तारें भी टूट गईं, जिसके चलते कई इलाकों की बिजली गुल रही, राहत टीमें व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिशों में जुटी हैं।

Previous articleशबाना आजमी ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को जवाब देने के बाद ट्रोल्स पर साधा निशाना
Next articleकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में FIR दर्ज