पंजाब के रूपनगर में डेरा प्रमुख का मिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

0

पंजाब के रूपनगर जिले में एक डेरा प्रमुख का रविवार को शव बरामद हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया है कि डेरा प्रमुख की कथित तौर पर हत्या की गई है।

पंजाब
प्रतीकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद डेरा प्रमुख श्री महा योगेश्वर महात्मा (80) यहां श्री मुनि देशम आश्रम में अकेले रहे थे। पुलिस के मुताबिक उसका एक अनुयायी रविवार को आया था और आश्रम का द्वार टूटा हुआ पाया। पुलिस ने कहा कि महात्मा की हत्या उसके कमरे में भी हुई।

काठगढ़ थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने कहा कि शव सड़ी-गली हालत में था, जिससे यह संकेत मिलता है कि करीब हफ्ते भर पहले महात्मा की हत्या हुई होगी। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। स्थानीय शिवसेना नेताओं ने हत्या पर नाराज़गी जताई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काठगढ़ सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Previous articleजामिया हिंसाः दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र को गिरफ्तार किया
Next articleप्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर जावेद अख्तर ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना