देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन में 4 मई को शराब घर खुलने के बाद 10 दिन के भीतर दिल्लीवासियों ने 170 करोड़ रुपये की शराब पी गए। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार को शराब की बिक्री पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने से 70 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई है।
फाइल फोटोगौरतलब है कि, लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरु होते ही दिल्ली सरकार ने 150 सरकारी शराब घरों को खोलने की अनुमति दे दी थी। इसके अगले दिन इसके अगले दिन उसने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी ”विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया था।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार द्वारा ”ई-टोकन प्रणाली” लागू करने के बाद शराब की बिक्री बढ़नी शुरू हो गई, जिसके तहत लोगों को दुकानों से शराब खरीदने के लिये तय समय दिया जाता है। नौ मई को शराब की सबसे अधिक 18.23 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। 8 मई को लोगों ने 15.8 करोड़ रुपये की शराब खरीदी।