उत्तर प्रदेश: BJP नेताओं ने योगी सरकार से किया आग्रह, राज्य में बंद हो शराब की बिक्री

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सत्यदेव पचौरी और साक्षी महाराज के बाद अब भाजपा के एक विधायक ने भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य में शराब बिक्री की अनुमति देने के अपने फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया है।

बिहार सरकार का उदाहरण देते हुए भाजपा विधायक ने कहा, “राजस्व संग्रह के लिए लोगों के जीवन के साथ समझौता करना सही नहीं है। उत्तर प्रदेश को भी शराबबंदी की घोषणा करनी चाहिए जैसे बिहार सरकार ने की है।” बलिया विधायक ने कहा कि शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एक असंभव काम था और जब कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है तो शराब की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान नहीं खोला जाना चाहिए था।

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, “राज्य सरकार राजस्व संग्रह के लिए अन्य स्रोतों के बारे में सोच सकती है और शराब की बिक्री उनमें से एक नहीं होनी चाहिए। शराब की बिक्री न केवल व्यक्तियों के स्वास्थ्य, बल्कि समाज के स्वास्थ्य को भी खतरे में डालेगी।”

बता दें कि, इससे पहले भाजपा के सांसद सत्यदेव पचौरी और साक्षी महाराज ने बंद के दौरान शराब की बिक्री पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि इससे महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साक्षी महाराज ने अपने ट्वीट में लिखा था, “लॉकडाउन जनता के जीवन रक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य के लिए है। तो फिर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान पराग आदि नशीले पदार्थो पर छूट क्यों?” (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleभारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त
Next articleलॉकडाउन: राहुल गांधी बोले- सरकार छोटे कारोबारों की तत्काल मदद करे और गरीबों एवं मजदूरों के खातों में 7500 रुपये डाले