नोएडा में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, अस्पताल के डॉक्टर-नर्स क्वारंटाइन

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-137 स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। मृतक मरीज मूल रूप से गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है। नोएडा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी है।

फाइल फोटो

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती हुआ था। उन्होंने बताया कि उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में रेफर किया गया। वहां पर मरीज का कोविड-19 की जांच के लिए नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि कल रविवार को आई रिपोर्ट में मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी बीच मरीज की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मामले की सूचना गाजियाबाद जिला प्रशासन को दे दी गई है। निगरानी अधिकारी ने बताया कि मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरीज का उपचार करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, मेडिकल स्टाफ के अन्य लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है।

यह अस्पताल इससे पहले विवादों में भी रहा है। उक्त अस्पताल के एंबुलेंस के चालक ने कोविड-19 के संदिग्ध मरीज को ग्रेटर नोएडा में सड़क पर फेंक दिया था। यह मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था। इस मामले में अस्पताल के एंबुलेंस चालक एवं अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleUPSC Civil Services (Preliminary) Exam 2020: Union Public Service Commission postpones UPSC Civil Services (Preliminary) Exam 2020 @ upsc.gov.in
Next article“You are my happiness, you are my tears”: Tina Dabi’s husband writes heartfelt cryptic note after IAS topper drops Khan from surname and removes reference to Kashmiri daughter-in-law