मध्‍य प्रदेश: लॉकडाउन के दौरान 6 साल की बच्‍ची से रेप, दोनों आंखें फोड़ीं, पीड़िता की हालत गंभीर

0

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान भी मध्य प्रदेश में मासूम बच्चियों से रेप की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। राज्य के दमोह जिले में एक छह साल की बच्‍ची के साथ रेप कर उसकी आंखें फोड़ने की बर्बरतापूर्ण घटना सामने आई है। बच्‍ची को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस अधिकारी हेमंत सिंह चौहान ने बताया कि, ‘बच्‍ची के साथ रेप किया गया और उसके आंखों पर भी गंभीर चोटें हैं।’ उन्‍होंने बताया कि हमने इस मामले में कई संदिग्‍धों से पूछताछ की है और मिले सुराग के आधार पर जांच आगे बढ़ा रहे हैं। पुलिस टीम इस बच्‍ची और उसके परिवार को लेकर जबलपुर गई है जहां उसको आई चोटों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, छह साल की यह बच्‍ची बुधवार शाम को अपने घर के पास दोस्‍तों के साथ खेल रही थी तभी किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने उसे उठा लिया। इसके बाद से यह लापता थी और आज (गुरुवार) सुबह उसका पता लगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दमोह ज़िले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी! बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।”

Previous articleCOVID-19 pandemic and Islamophobia: Mumbai man arrested for refusing to accept grocery from Muslim delivery person
Next article“खराब पत्रकारिता के खिलाफ भी हिंसा ठीक नहीं”, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कथित हमले की निंदा करते हुए अर्नब गोस्वामी पर किया कटाक्ष?