मुंबई पुलिस ने ABP माझा टीवी चैनल के लिए काम करने वाले एक रिपोर्टर को अफवाहें फैलाने में उसकी कथित भूमिका के लिए उसको गिरफ्तार किया है, जिसके चलते मंगलवार को बांद्रा स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। रिपोर्टर की पहचान राहुल कुलकर्णी के रूप में हुई है, जो एबीपी नेटवर्क से संबंधित मराठी समाचार चैनल के लिए काम करते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी राहुल कुलकर्णी को महाराष्ट्र के उनके गृह जिले उस्मानाबाद से हिरासत में लिया गया है और पुलिस उसे मुंबई ला रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक खबर में कुलकर्णी ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों के लिए जन साधारण विशेष ट्रेनें बहाल होंगी। अधिकारी ने बताया कि उस पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 117 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कुलकर्णी ने अपने चैनल पर दावा किया था कि लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों के लिए जन सधरण स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू होंगी। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ABP माझा के विवादास्पद प्रसारण के वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आज दोपहर @abpmajhatv की इस खबर के बाद शायद बान्द्रा में भीड़ जुटी हो इस से इनकार नही किया जा सकता।”
आज दोपहर @abpmajhatv की इस खबर के बाद शायद बान्द्रा में भीड़ जुटी हो इस से इनकार नही किया जा सकता।#लॉकडॉउन pic.twitter.com/6El5SH1jxE
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) April 14, 2020
गौरतलब है कि, मंगलवार दोपहर को बांद्रा रेलवे स्टेशन के समीप 1,000 से अधिक प्रवासी कामगार उमड़ पड़े थे जिनमें से अधिकतर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के थे। वे मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार उनके लिए यातायात का प्रबंध करें ताकि वे अपने-अपने शहर और गांव लौट सकें। बताया जा रहा है कि ट्रेन चलने की अफवाह के बाद ये भीड़ वहां एकत्रित हुई थी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तो खत्म कर दिया।
भीड़ का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मीडिया संस्थानों के कुछ लोगों ने इस भीड़ को मस्जिद से जोड़ने की कोशिश की जबकि इस भीड़ से मस्जिद या मुस्लिम समुदाय का कोई लेना देना नहीं था।