सरकार का दावा: दाल हुई सस्ती, मगर बाजार असहमत

0

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि जमाखोरी के खिलाफ राज्यों में चलाए जा रहे अभियानों और नई फसल के बाजार में आने से दाल सस्ती हुई है, मगर बाजार इस दावे से सहमत नहीं है। बाजार का कहना है कि खुदरा कीमतें सरकार के दावे की पुष्टि नहीं कर रही हैं। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “राज्यों से आ रही बाजार रिपोर्टों के मुताबिक दाल की खुदरा कीमतें घट रही हैं। जमाखोरी के विरुद्ध अभियानों के दौरान जब्त दाल को बाजार में पहुंचाने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।”

बयान में कहा गया है, “नई फसल का बाजार में आना भी शुरू हो गया है। इससे भी कीमत घटने में मदद मिलेगी।”

बयान में कहा गया है कि अरहर की कीमत पिछले सप्ताह 3.59 फीसदी घटकर 18 नवंबर को प्रति किलो 152.11 रुपये रह गई, जो पहले 157.77 रुपये थी।

बयान के मुताबिक, उड़द की कीमत प्रति किलोग्राम 6.08 फीसदी घटकर बुधवार को 141.28 रुपये हो गई है।

खुदरा बाजार का आंकड़ा हालांकि कुछ और है।

ऑनलाइन रिटेल स्टोर बिग बास्केट एक किलोग्राम के अरहर दाल का पैकेट 201 रुपये और दो किलोग्राम का पैकेट 375 रुपये की दर से बेच रही है।

रिलायंस फ्रेश में अरहर दाल की कीमत 219 रुपये प्रति किलोग्राम है। अन्य खुदरा स्टोरों में भी अरहर दाल की कीमतें 190 रुपये से 230 रुपये के बीच हैं।

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा अक्टूबर महीने के लिए जारी थोक महंगाई दर के आंकड़े के मुताबिक भी साल-दर-साल आधार पर दाल 52.98 फीसदी महंगा हुआ है।

पिछले महीने की तुलना में भी यह 9.17 फीसदी महंगा हुआ है।

इस दौरान प्याज और टमाटर की कीमत भी आसमान छू रही है।

बुधवार को मंत्रिमंडल सचिव पी.के. सिन्हा ने अंतर-मंत्रालय बैठक में दाल, प्याज, खाद्य तेल और टमाटर जैसे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और उपलब्धता की समीक्षा की।

बैठक के बाद जारी बयान में सिन्हा ने कहा, “यह पाया गया है कि टमाटर और प्याज की कीमत दक्षिण राज्यों में भारी बारिश के बार आपूर्ति बाधित होने से बढ़ी है, जो अल्पकालिक समस्या है।”

बयान में कहा गया है, “आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है।”

Previous articleTremors in DDCA: ‘The epicentre is somewhere else’
Next articleUS ally Saudi is “the most significant source of funding for IS and LeT”