बॉलीवुड अभिनेता ने पूछा- ‘कागज मिले की नहीं इतने दिनो में?’, सुशांत सिंह ने दिया जवाब- ‘नफ़रत मिली, भुखमरी मिली, मौत मिली’

0

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने ‘कागज नहीं दिखाएंगे’ जैसे नारे लगाने वाले लोगों पर निशाना साधा था। उनके इस ट्वीट का जवाब टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने दिया है।

सुशांत सिंह

दरअसल, मनोज जोशी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था, “कागज मिले की नहीं इतने दिनो में?” मनोज जोशी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और लोकप्रिय टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने जवाब देते हुए लिखा, “कागजी वादे मिले, नफरत मिली, भुखमरी मिली, मौत मिली।”

सुशांत सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स मनोज जोशी के समर्थन में ट्वीट कर रहे है तो कुछ सुशांत सिंह के समर्थन में कर रहे है।

बता दें कि, नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पिछले दिनों देश में काफी बवाल मचा हुआ था। लगभग देश के हर इलाकों में इस कानून के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई थीं। सुशांत सिंह ने भी नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध किया था। साथ ही उन्होंने कई बार विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। सुशांत ने इस कानून को लेकर अपनी आवाज उठाई थी और उन्होंने ट्विटर के जरिए भी अपनी राय पेश की थी।

Previous article10th wedding anniversary in COVID-19 lockdown: Farah Khan unable to call tennis star Sania Mirza; fans wonder if Anam Mirza’s sister has kept her phone in quarantine
Next articleArchana Puran Singh of The Kapil Sharma Show denies allegations of forcing domestic help to violate lockdown; Krushna Abhishek breaks Kapil Sharma’s chair