सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का मुंबई में निधन, कोकिलाबेन अस्पताल में थे भर्ती

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का सोमवार देर रात निधन हो गया है। अब्दुल्लाह खान लंबे समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। मौत की खबर सुनते ही सलमान का परिवार शोक में डूब गया है। अब्दुल्ला खान के मौत की खबर से सभी हैरान हैं।

सलमान खान

अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है। सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने भतीजे के साथ फोटो शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी किया है। सलमान खान ने अब्दुल्ला के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा।’ वहीं उनके इस पोस्ट पर अब्दुल्लाह को जानने वाले कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल्ला को फेंफड़ों में संक्रमण हुआ था। अब्दुल्ला खान को दो दिन पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब्दुल्ला एक मशहूर बॉडी बिल्डर थे। सलमान के साथ उनका रिश्ता बहुत खास था। उन्हें सलमान के सबसे करीबी लोगों में माना जाता था। सलमान और अब्दुल्ला ने बॉडी बिल्डिंग के ट्रेनिंग साथ में की थी।

अब्दुल्लाह वैसे तो किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन सलमान अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करते थे। कई बार अबदुल्ला जिम वीडियोज में भी सलमान खान के साथ नजर आते थे।

Previous articleनिजामुद्दीन में धार्मिक सभा में शामिल होने वाले तेलंगाना के छह लोगों की कोरोना वायरस से मौत
Next articleVIDEO: ‘अपनी बकवास बंद करो’, सीएम योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद नोएडा के DM ने मांगी छुट्टी, किया गया तबादला