हरियाणा: 36 वर्षीय शख्स ने पत्नी और बेटा-बेटी को मारी गोली, फिर कर ली आत्‍महत्‍या

0

हरियाणा के पानीपत शहर में एक 36 वर्षीय किराना विक्रेता ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्माहत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, सुबह आरोपित के पड़ोस में रहने वाले पिता जब घर पहुंचे तो वारदात का पता चला। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतक ने परिवार को और खुद को मारने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया। मृतकों में उनकी आठ साल की बेटी और पांच साल का बेटा शामिल है। यह घटना राज नगर इलाके में हुई। पुलिस को संदेह है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद कारण था।

पुलिस के मुताबिक अनिल अपने परिवार के साथ राजनगर में रहता था। पड़ोस में ही उसके पिता भी रहते है। सुबह जब उसके पिता घर आए तो दरवाजा बंद था। आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को आवाज दी। काफी देर तक जब कोई नहीं आया तो दरवाजा तोड़ दिया गया। अंदर पहुंचे तो चारों के शव पड़े हुए थे। इससे कॉलोनी में सनसनी फैल गई।

फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी राज्य से इस तरह की घटना सामने आई हो, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

Previous articleकोरोना लॉकडाउन: डोनेशन पर सोनम कपूर से यूजर ने पूछा सवाल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब
Next articleJSPL makes elaborative preparation to contain COVID-19 at its Angul Steel Plant