भारत में तेजी से फैल रहे खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात देश को संबोधित किया। लॉकडाउन की लापरवाही से नाराज पीएम मोदी ने देश को बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि ‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा, उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा।’ प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर कांग्रेस का भी बयान आया है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इस घोषणा की तुलना नोटबंदी से की है।
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था, ‘कोरोना वायरस के आने की संभावना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीदें थीं। सरकार की तैयारियों का स्तर क्या है? आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज क्या है? भीखारियों और गरीबों को जिंदा रखने के लिएि क्या उपाय हैं? इन सवालों का जवाब देने के बजाय लोगों को भयभीत और असहाय छोड़ दिया है।’
The #CoronavirusLockdown was expected, but, PM Modi, a lot more was expected from you. What is the govt's level of preparedness? What is the economic stimulus package? How are daily wagers & poor people expected to survive? Lack of answers has left people panicked & helpless.
— Congress (@INCIndia) March 24, 2020
वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय मोदी जी, देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा।” उन्होंने यह सवाल भी किया, “पर आपने करोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया? “स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? करोना से पैदा हुए रोज़ी-रोटी के महासंकट का क्या हल किया? ग़रीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे?”
1/n
आदरणीय मोदी जी,देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा।
पर आपने करोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया?
स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी?
करोना से पैदा हुए रोज़ी रोटी के महासंकट का क्या हल किया?
ग़रीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे? pic.twitter.com/i1qObbizT2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 24, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर कहा, “यह नोटबंदी पार्ट-2 है। पीएम मोदी को देखकर लग रहा था कि वह नियंत्रण से बाहर हैं। उनकी शारीरिक भाव-भंगिमा बयां कर रही थी कि यह आपदा का वक्त है।”
This is Demonetization Part 2. PM Modi looked like he is out of control. A disaster in terms of body language.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) March 24, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की । कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है।’’
पीएम मोदी ने कहा कि, निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है।