कोरोना वायरस: संपूर्ण लॉकडाउन को कांग्रेस नेता ने बताया ‘नोटबंदी पार्ट-2’, रणदीप सुरजेवाला ने पूछा- ‘करोना से पैदा हुए रोजी रोटी के महासंकट का क्या हल किया?’

0

भारत में तेजी से फैल रहे खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात देश को संबोधित किया। लॉकडाउन की लापरवाही से नाराज पीएम मोदी ने देश को बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि ‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा, उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा।’ प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर कांग्रेस का भी बयान आया है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इस घोषणा की तुलना नोटबंदी से की है।

लॉकडाउन

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था, ‘कोरोना वायरस के आने की संभावना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीदें थीं। सरकार की तैयारियों का स्तर क्या है? आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज क्या है? भीखारियों और गरीबों को जिंदा रखने के लिएि क्या उपाय हैं? इन सवालों का जवाब देने के बजाय लोगों को भयभीत और असहाय छोड़ दिया है।’

वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय मोदी जी, देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा।” उन्होंने यह सवाल भी किया, “पर आपने करोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया? “स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? करोना से पैदा हुए रोज़ी-रोटी के महासंकट का क्या हल किया? ग़रीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे?”

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर कहा, “यह नोटबंदी पार्ट-2 है। पीएम मोदी को देखकर लग रहा था कि वह नियंत्रण से बाहर हैं। उनकी शारीरिक भाव-भंगिमा बयां कर रही थी कि यह आपदा का वक्त है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की । कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है।’’

पीएम मोदी ने कहा कि, निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Previous articleTokyo 2020 Olympic and Paralympic Games postponed by one year because of coronavirus
Next article“हमेशा 8 बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं सिर्फ 4 घंटे का”, पीएम मोदी के लॉकडाउन वाले फैसले पर बोले अनुराग कश्यप