कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन पर साधा निशाना, तस्वीर शेयर कर किया सनसनीखेज खुलासा

0

हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बड़ी बहन और उनकी प्रवक्ता रंगोली चंदेल का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अभिनेता ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है।

ऋतिक रोशन

रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें अभिनेता उन्हें पीछे से पकड़कर खड़े हैं। रंगोली ने इसे पोस्ट करते हुए ऋतिक का नाम न लेते हुए उन्हें पप्पू जी कहा है। साथ ही रंगोली चंदेल ने अभिनेता को आरोप लगाया है कि वो कंगना रनौत की नजरों में खुद को अच्छा साबित करने के लिए उन्हें (रंगोली को) इंप्रेस करने की कोशिश किया करते थे।

रंगोली चंदेल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ये देखो पप्पू जी, सारा दिन मुझे इंप्रेस करने में लगा रहता था ताकि मेरी बहन की गुड बुक्स में आ जाए और आज कहता है हम आपके हैं कौन?” अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हंसने वाली कुछ इमोजी भी पोस्ट की है।

बता दें, बीते दिनों ऋतिक रोशन और कंगना रनौत अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे। जिस पर रंगोली ने कई बार ट्वीट भी किए थे।

हालांकि, रंगोली के इस ट्वीट पर अभी तक ऋतिक रोशन का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार फिल्म ‘पंगा’ में दिखाई दी थीं।

Previous articleशरद पवार ने सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्ति को लेकर रंजन गोगोई की टिप्पणी का उल्लेख कर उनपर निशाना साधा
Next articleमध्य प्रदेश में सियासी उठापटक जारी: बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया