बिहार : बाजार में बिजली का तार गिरा, 6 मरे

0

बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर बाजार में मंगलवार को बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। पुलिस के अनुसार, जयनगर बाजार में कई लोग छठ की खरीददारी कर रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर गिर गया।

जयनगर के थाना प्रभारी मदन प्रसाद ने आईएएनएस को बताया कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का आलम है। घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं तथा पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।

Previous articleमोदी का विदेश वाला नजरिया देश में क्यों नहीं, आखिर क्या मजबूरी है?
Next articleFriends and prostitutes started blackmailing me when I told them about my illness