कन्नड़ गायिका सुष्मिता ने की खुदकुशी, पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

0

कन्नड़ गायिका सुष्मिता ने बेंगलुरु में अपनी मां के आवास पर सोमवार को कथित रूप से फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि, उन्होंने यह कदम कथित तौर पर पति के अत्याचार और गृह क्लेश से तंग आकर उठाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुष्मिता

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनकी मां ने आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गायिका (27) ने रविवार रात खुदकुशी की। सूत्रों के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले शरत कुमार से उनकी शादी हुई थी। कुछ समय बाद मतभेद बढ़ने पर वह अपनी मां के यहां रहने लगीं। उन्होंने ‘श्रीसमान्य’ और ‘हालू ठुप्पा’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में गाने गाए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गायिका सुष्मिता ने सोमवार की सुबह सुसाइड नोट के तौर पर एक व्हाट्स ऐप वॉइस मैसेज अपनी मां को छोड़कर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। खबरों की मानें तो सुष्मिता ने अपने पति की प्रताड़नाओं से तंग आकर अपने घर पर ही इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, सुष्मिता ने खुदकुशी करने के पहले अपनी मां को एक वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, ‘उसे (उनके पति को) ऐसे ही मत छोड़ना। मुझे माफ कर दो। मुझे प्रताड़ित न करने के लिए मैंने उससे लाख मिन्नतें कीं, लेकिन वह माना ही नहीं। मैंने हमेशा उससे मुझे यातनाएं न देने के लिए बहुत अनुरोध किया, उसने कभी ध्यान ही नहीं दिया। मैं अपने ही कर्मों के लिए सजा भुगत रही हूं।’

सुष्मिता ने अपने संदेश में अपनी शादी में चली आ रही परेशानियों को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। मेरे पति ने मुझे एक शब्द बोलने की अनुमति नहीं दी। हमेशा वह मुझ पर चिल्लाता था और मुझे घर छोड़ जाने के लिए कहता था। मैं उसके घर में नहीं मरना चाहती, मैं अपने जीवन को अपने स्थान पर समाप्त करना चाहती हूं।’

अपने परिवार की चिंता करते हुए सुष्मिता ने कहा, ‘अम्मा, मैं आपको बहुत याद करती हूं। मुझे पता है कि मेरा छोटा भाई सचिन आपकी देखभाल कर सकता है। मुझे हमारे मूल स्थान पर ले जाएं और मेरा अंतिम संस्कार करें। मेरे भाई सचिन को मेरा अंतिम संस्कार करना चाहिए।’ पुलिस सुष्मिता के पति शरत को खोजने और जांच में जुटी हुई है।

फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन शरत फरार बताया जा रहा और पुलिस ने उसकी छानबीन कर रही है।

Previous articleदिल्ली: केजरीवाल ने किया विभागों का बंटवारा, जानें किसको मिला कौन सा मंत्रालय
Next articleशाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने कहा- केंद्र सरकार को कम से कम अब हमसे बात करनी चाहिए