CAA Protest: जामिया के बाद शाहीन बाग पहुंचे अनुराग कश्यप, प्रदर्शनकारियों के साथ खाई बिरयानी

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप हर मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं। अनुराग कश्यप पिछले काफी दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और जेएनयू जैसे मुद्दों पर बेख़ौफ़ होकर बोल रहे हैं। इस बीच, फिल्मकार अनुराग कश्यप शुक्रवार को जामिया और शाहीन बाग पहुंचे। जहां पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC)  के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

अनुराग कश्यप ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया जाकर उन्हें लगा कि वह ‘जिंदा’ हैं जहां छात्र और अन्य लोग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएए के खिलाफ आगे रहने वाले फिल्म निर्देशक ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि वह इस लंबी लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा, ‘‘मैं पहली बार यहां आया हूं। अगर हम पिछले तीन महीने की बात करें तो मुझे लगता था कि हम मर गये हैं। लेकिन आज यहां आकर मुझे लगा कि हम जिंदा हैं।’’

कश्यप ने कहा कि यह लड़ाई संविधान, देश और सभी चीजों को वापस पाने की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत लंबी लड़ाई है। यह कल, परसों या अगले चुनाव के साथ खत्म नहीं होगी। लेकिन आपको इसके लिए बहुत धीरज रखना होगा। वे इंतजार कर रहे हैं कि यहां लोग थककर घर चले जाएं। इसलिए हमें धैर्य रखना होगा और अपने रुख पर कायम रहना होगा।’’

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘देव डी’ जैसी फिल्में बनाने वाले मुखर फिल्मकार कश्यप शाहीन बाग भी गए। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग प्रदर्शनकारियों के हौसले पस्त होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमें धैर्य रखना होगा और हम तब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक आप नहीं आते और हमारे दिलों में मौजूद सारे सवालों के जवाब हमें तसल्ली होने तक नहीं देते। हम आपकी हर बात नहीं मानेंगे।’’

जामिया के छात्र कथित पुलिस कार्रवाई के मामलों के विरोध में भी प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 फरवरी को पुलिसकर्मियों ने उनके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाई, छात्राओं के हिजाब उतार दिए, उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े किए और जब उन्होंने 10 फरवरी को सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ संसद तक मार्च निकालने का प्रयास किया तो उनके साथ गाली गलौच की गई।

कश्यप ने कहा कि उन्होंने ट्विटर हैंडल बंद कर दिया था लेकिन दिसंबर में जब पुलिस ने जामिया परिसर में कथित तौर पर छात्रों पर कार्रवाई की तो वे फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लौट आए। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सब कुछ छोड़ दिया था लेकिन दिसंबर में जामिया में जो कुछ हुआ, उसके बाद मेरा मन बदल गया। मैंने एक लड़की का वीडियो देखा और उससे मुझे ट्विटर पर लौटने की हिम्मत आई। अब मैं चुप नहीं रहूंगा।’’ कश्यप ने कहा कि जामिया में जो शुरूआत हुई थी वो देश के अनेक हिस्सों में पहुंच गई है।

अनुराग कश्यप ने शाहीन बाग पहुंचकर बिरयानी खाने की बात ट्विटर पर भी शेयर की. उन्होंने लिखा कि दादियों का जितना प्यार है उतना कभी नहीं देखा. कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, “शाहीन बाग की दादियों में जितना प्यार है उतना तो कहीं नहीं देखा और वहाँ की उम्दा बिरयानी भी खाई, उंगलियाँ तक चाटीं। मजा आ गया बस यही कहूंगा कि, शाहीन बाग़ जिंदाबाद।”

बता दें कि, पिछले 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को अन्य जगह से लगातार समर्थन मिल रहा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleVIDEO: चूल्हे पर रोटियां सेंककर युवा कांग्रेस ने किया एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी का विरोध
Next articleIB Security Assistant Final Results 2020: Ministry of Home Affairs declares IB Security Assistant Exam Results 2020 @ recruitmentonline.in/mha13