आजम खान से पूछकर ही अलकायदा की टारगेट लिस्ट तैयार होती है: साक्षी महाराज

0

बीजेपी के विवादित सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान पर जमकर निशाना साधा है। पेरिस हमले पर आजम खान द्वारा दिए गए बयान को निंदनीय बताते हुए महाराज ने कहा कि लगता है आजम खान आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं।

महाराज ने कहा, ”आप खुद ही देखि‍ए, पेरिस में इतना बड़ा हमला हुआ, 150 लोग मारे गए, करीब 200 से अधि‍क घायल हैं और आजम खान कहते हैं कि ये एक्शन का रिएक्शन है। ये कैसा बयान है, ये कौन से एक्शन का रिएक्शन है, मुझे तो कभी-कभी लगता है कि कहीं इनका भी तो आतंकी संगठन से सांठ-गांठ नहीं है।”

महाराज यही नहीं रुके, उन्होंने आजम खान पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि मुझे तो यहां तक लगता है कि आजम खान से पूछकर ही अलकायदा की टारगेट लिस्ट तैयार होती है।

उन्होंने आगे कहा कि जब भारत में आतंकी हमला हुआ था तो पूरे वैश्व‍िक समुदाय ने इसे सांप्रदायिक बताया था। दुनिया दो हिस्सों में बंटी हुई है- एक जो मानवता के साथ हैं और दूसरे वो जो आतंकियों का समर्थन करते हैं।

 

 

Previous articleजम्मू में बीएसएफ की सीमा चौकियों पर पाकिस्तान रेंजर्स ने की गोलीबारी
Next articleKejriwal government wants BCCI to suspend DDCA