पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

0

पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह जाने से कई लोगों के मलबे में फंस जाने की आशंका है।पुलिस ने बताया कि खरड़-लांदरां मार्ग पर इस इमारत की नींव में एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। मलबे में से लोगों को ढूंढने और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

पंजाब

जानकारी के मुताबिक, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मोहाली के एसडीएम ने बताया कि मलबे में फंसे दो व्यक्तियों को बचाया गया है। अभी भी मलबे में 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीआरएफ की टीम और अन्य सहायक कर्मचारी मलबे में फंसे लोगों की तलाश करने और उन्हें बचाने के काम में लगे हैं।

 

Previous articleउत्तर प्रदेश: नहीं थम रहा मासूम बच्चियों से दरिंदगी का सिलसिला, एटा में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
Next articleArvind Kejriwal to return to as chief minister third time, say exit polls