“देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है”, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि, देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और मोदी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने सोमवार (3 फरवरी) को ट्विटर पर लिखा, “वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी ज़िम्मेदारी है। देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।”

बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने निशाना साधा हो। राहुल गांधी ने आम बजट पेश किए जाने से कुछ दिन पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे में अनभिज्ञ हैं कि आर्थिक विकास को गति देने के लिए आगे क्या करना है।

Previous articleभोपाल: एयरपोर्ट पर सिरफिरे ने हेलिकॉप्टर में की तोड़फोड़, फिर रन-वे पर प्लेन के आगे खड़ा हो गया
Next articleदिल्ली: 2 किलोमीटर तक ट्रैफिक सिपाही को बोनट पर बैठा भगाता रहा कार ड्राइवर, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल