आतंकवादी संगठन घोषित किया गया एनएससीएन-के

0

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) और इसके सभी गुटों एवं अग्रणी गिरोह को सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया।

नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा गया है, “सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम, 1967 के तहत एनएससीएन-के और इसके सभी गुटों और अग्रणी गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है।”

छह नवंबर को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, आतंकवादी धड़ा एनएससीएन-के 1988 में अस्तित्व में आया और यह भारत-म्यांमार सीमा से लगती जगहों पर सक्रिय है।

अधिसूचना में कहा गया है, “एनएससीएन-के ने बेगुनाह लोगों एवं सुरक्षाबलों की हत्या कर आतंकवाद का रूप ले लिया है। यह विभिन्न हिंसक गतिविधियों में संलिप्त है। उसके द्वारा सुरक्षा बलों पर किए गए हमलों में चार जून, 2015 को मणिपुर के चंदेल जिले में एक सैन्य काफिले पर किया गया हमला भी शामिल है।”

Previous articleथोक महंगाई दर बढ़कर नकारात्मक 3.81 प्रतिशत हुई
Next articleDelhi police says no case against VK Singh on dog remarks