नोएडा: बीएसपी नेता पर नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप, अश्लील वीडियो भी बनाने का आरोप

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ हथियार के बल पर बलात्कार किया तथा उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समाचार एजेंसी भाषा के हवाले से एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक (नोएडा) विमल कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि सेक्टर-108 में बसपा नेता दयाराम जाटव का कार्यालय है। वह वहां पर काम करती है तथा उसी कार्यालय में वह अपनी साढे़ तेरह वर्षीय बेटी और पति के साथ रहती है।

उन्होंने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि बसपा नेता उसको और उसके पति को किसी न किसी बहाने सामान लेने के लिए बाहर भेज देता था। इसी बीच, दयाराम ने हथियार के बल पर उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। दयाराम के दो भतीजों और कुछ अन्य लोगों ने भी उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। सिंह ने बताया कि महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो भी बना लिया है।

महिला के अनुसार आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस बाबत पूछने पर बसपा नेता ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उनको उनके विरोधी झूठे मामले में फंसाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से उनका लेनदेन का विवाद है और वही लोग उक्त महिला को आगे कर उन्हें फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।

Previous articleदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मांगी माफी
Next articleSania Mirza’s sister Anam seen floating like ‘jellyfish’ in frozen lake with husband Asad