महाराष्ट्र: बॉलीवुड का प्रोडक्शन मैनेजर सेक्स रैकेट में गिरफ्तार

0

बॉलीवुड का प्रोडक्शन मैनेजर को कथित रूप से सेक्स रैकेट में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुहू स्थित उपनगरीय इलाके में कथित रूप से एक चार सितारा होटल में चल रहे इस रैकेट के मामले में धरा गया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सामाजिक सेवा (एसएस) शाखा ने जेड लक्जरी रेजिडेंसी होटल पर शुक्रवार (3 जनवरी) को छापा मारा और प्रोडक्शन मैनेजर राजेश कुमार लाल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि छापेमारी से उज्बेकिस्तान की दो लड़कियों को वहां से बचाया गया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले 23 दिसंबर को एस एस शाखा ने इसी होटल से सेक्स रैकेट में शामिल तीन महिलाओं को बचाया था।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को इस बात की जानकारी मिली थी जरीना नामक उज्बेक महिला प्रोडक्शन मैनेजर राजेश कुमार लाल की मदद से विदेश से ही वेश्यावृत्ति का धंधा चला रही है। उन्होंने बताया कि वह विदेशी महिलाओं को होटलों में भेजती थी और प्रति ग्राहक 80 हजार रुपये वूसलती थी। राजेश को संबधित धाराओं के अधीन गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में मुख्य आरोपी जरीना उज्बेकिस्तान में है।

Previous article35 वर्षीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट से लिया संन्यास
Next articleSalman Khan threatens to throw Siddharth Shukla out of Bigg Boss show