CAA Protest: मुजफ्फरनगर में हिंसा पीड़ितों और उनके परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, बोलीं- जहां अन्याय होगा वहां हम खड़े होंगे

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जाकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से शनिवार (4 जनवरी) को मुलाकात की और कहा कि जहां भी अन्याय होगा वहां कांग्रेस खड़ी होगी।

 

प्रियंका गांधी ने पहले एक स्थानीय मदरसे के मौलाना से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कुछ अन्य प्रभावित लोगों से मिलते हुए रुकैया परवीन नामक उस युवती से मुलाकात की जिसकी जल्द ही शादी तय है। रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और उसने तोड़फोड़ की एवं वह बहुत सारा समान ले गई।

पीड़ितों से की मुलाकात कने के बाद प्रियंका ने इस लड़की का उल्लेख करते हुए मीडिया से कहा, “उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस ने इसके घर में घुसकर समान तोड़फोड़ दिया। लड़की के सिर पर चोट लगी है।” उन्होंने कहा, “जहां जहां अन्याय होगा वहां हम खड़े होंगे। हम हर संभव मदद करेंगे।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “मैंने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को चिट्ठी लिखी जिसमें कई मामलों का विवरण है। हमने उन्हें बताया कि पुलिस ने किस तरह लोगों को बेवजह मारा-पीटा है।” उन्होंने कहा, “अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे। इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है। पुलिस का काम न्याय दिलाना है, लेकिन यहां तो उलटा हुआ है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के बाद प्रियंका मेरठ भी जा सकती हैं। बता दें कि, इससे पहले 24 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका को मेरठ पुलिस ने मेरठ में प्रवेश करने से पहले परतापुर थाने के पास रोक दिया था। पुलिस के आग्रह पर वे दिल्ली लौट गए थे। प्रियंका ने इससे पहले बिजनौर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी।

Previous articleFaced with criticism on his educational qualification, Union Minister Babul Supriyo threatens to pack off Indian Muslim student ‘to his country’
Next articleSania Mirza’s sister Anam and brother-in-law Asad share unseen photos