महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने तोड़ी चुप्पी

0

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे शिवसेना के कई दिग्गज नेताओं को लेकर संजय राउत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद् में शामिल न किए जाने पर शिवसेना के कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाखुश होने की अटकलों के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि तीन पार्टी की गठबंधन सरकार में शिवसेना के पास ‘‘सीमित विकल्प’’ थे।

संजय राउत
फाइल फोटो: संजय राउत

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से कहा कि उन्हें 24 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन देने वाले सहयोगियों को इसमें जगह देनी थी। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हमें नए चेहरों को भी मौका देना था।’’

शिवसेना ने सोमवार को हुए विस्तार के दौरान नए मंत्रिपरिषद् में रामदास कदम, दिवाकर रावते, रवींद्र वाइकर, दीपक केसरकर और तानाजी सावंत जैसे अपने नेताओं को जगह नहीं दी। राउत सोमवार को हुए बहु प्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में शामिल नहीं हुए थे। उनकी गैर मौजूदगी से अटकलें लगाई गईं कि शिवसेना विधायक एवं उनके भाई सुनील राउत को मंत्री नहीं बनाए जाने से वह नाराज हैं।

यह पूछे जाने पर कि वह शपथ ग्रहण समारोह से दूर क्यों रहे, इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि, ‘‘मैं ‘सामना’ के कार्यालय में अपना काम कर रहा था।’’ विपक्षी दल भाजपा के नेता भी ठाकरे सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।

Previous articleशर्मनाक: अहमदाबाद में 30 महीने की बच्ची का अपहरण कर रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Next articleAfter Raveena Tandon and Farah Khan, Bharti Singh of The Kapil Sharma Show issues apology for hurting religious sentiments