लद्दाख: आर्टिकल 370 हटने के 145 दिन बाद करगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

0

जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर भड़की हिंसा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया, वहीं करीब 145 दिन से इंटरनेट बैन झेल रहे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों से शुक्रवार को इंटरनेट बैन हटा लिया गया।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि, भारत सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने और उसे केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद से ही वहां कई प्रतिबंध लगे हुए हैं। बता दें कि, लद्दाख में मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं पहले ही बहार कर दी गई थीं और अब इंटरनेट भी चालू कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर केंद्र शासित राज्य में मोबाईल इंटरनेट सेवा की बहाली पर संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद किया जा रहा है। जल्द ही जम्मू कश्मीर में भी मोबाईल इंटरनेट सेवा को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा सकता है।

Previous articleकजाकिस्तान: 100 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 14 लोगों की मौत, 35 घायल
Next articleउत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं! एटा में दलित लड़की के साथ गैंगरेप