दिल्ली: मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटरों को बंद कराने के दावे वाले वायरल वीडियो को पुलिस ने बताया फर्जी

0

देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कोचिंग सेंटरों को बंद कराए जाने का दावा करने वाले वीडियो और ‘‘फर्जी संदेशों’’ के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वीडियो में कथित तौर पर यह दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी छात्रों से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर होने के कारण 24 दिसंबर से दो जनवरी के बीच मुखर्जी नगर में न रहने के निर्देश दे रहा है। यह वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मुखर्जी नगर

पुलिस के अनुसार, मुखर्जी नगर के थाना प्रभारी अधिकारी का एक ‘‘फर्जी’’ नोटिस छात्रों के सोशल मीडिया ग्रुप्स में भेजा गया। इसमें दावा किया गया है कि इलाके में कोचिंग सेंटर और पेइंग गेस्ट (पीजी) बंद किए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंता आर्या ने कहा कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फर्जी संदेशों के संबंध में एक मामला दर्ज किया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को वीडियो हटाने के लिए भी लिख रहे हैं क्योंकि इसमें कांटछांट की गई है।’’

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कथित तौर पर लोगों से कह रहा है कि मुखर्जी नगर में सभी पीजी, पुस्तकालय, कोचिंग सेंटर और रेस्त्रां 24 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने छात्रों को टिकट बुक करने और सर्दियों की छुट्टी होने के कारण अपने घर जाने की सलाह दी है। अधिकारी को लोगों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है, आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गई और आगाह किया कि किसी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस जिस वीडियो को फर्जी बता रही है उसमें एक पुलिस अधिकारी यह कहते हुए सुना जा रहा है कि, ’24 तारीख से सब के सब बंद हो जाएंगे। सब लोग अपने टिकट करा लो, अपने घर चले जाओ। 2 तारीख को वापस आइए, इसे विंटर वेकेशन समझ लो। लॉन एंड ऑर्डर सिचुएशन काफी नाजुक हो रखी है। पूरी दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है। कोई भी गैदरिंग या कोई भी नुइसेंस होगी तो अपना करियर खराब कर लोगे। करियर मत खराब होने देना अपना। अपने घर जाओ और 24 की शाम को निकल जाना और 2 तारीख को वापिस आना। हम सब कुछ बंद करा रहे हैं। कोई किसी भी तरह की प्रोटेस्ट नहीं करेगा। रात में शोर मचाते हो, अगर एक भी फुटेज मिल गई तो हम बंद कर देंगे। कैमरे लगे हुए हैं सबके पीजी में। हम लोग बिल्कुल अलर्ट हैं, बिल्कुल नहीं बख्शेंगे। आपको आगाह कर रहे हैं।’

Previous articleCAA हिंसा मामले में NHRC ने यूपी के डीजीपी को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब
Next articleSana Ganguly returns to Instagram with profound message on joy of helping others days after Dad and BCCI President Sourav Ganguly issues extraordinary clarification