नागरिकता संशोधन कानून पर मतभेद के बीच प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

0

नागरिकता संशोधन कानून पर मतभेद के बीच सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री और JDU चीफ नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू को नागरिकता संशोधन कानून से बहुत दिक्कत नहीं है, बशर्ते यह एनआरसी (नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस) के साथ न हो।

प्रशांत किशोर
फोटो: ANI

प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “उन्होंने कहा कि हम नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के समर्थन में नहीं हैं। नागरिकता कानून से हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यह एनआरसी के साथ मिलकर भेदभाव भरा हो जाता है।”

जनता दल-युनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, “नागरिकता कानून पर मेरा रुख अभी भी वही है। मैंने इसे सार्वजनिक रूप से कहा है, न केवल नीतीश कुमार के लिए बल्कि सभी के लिए।”

बता दें कि, बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के अंदर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नागरिकता संशोधन विधेयक का संसद में समर्थन करने के जेडीयू के फैसले का पार्टी के ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर खुलकर विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनाव की भी याद दिलाई थी। पीके ने कहा था कि CAB का समर्थन करते हुए जेडीयू नेतृत्व को एक पल के लिए उन सभी के बारे में विचार करना चाहिए, जिन्होंने 2015 में उनमें आस्था और विश्वास को दोहराया था।

Previous articleमदर डेयरी ने दिल्ली-NCR में दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए, नई कीमतें रविवार से होंगी लागू
Next articleIIFT MBA Results 2019: National Testing Agency (NTA) declares result of Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) MBA exam 2020 @ iift.nta.nic.in