मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR में दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए, नई कीमतें रविवार से होंगी लागू

0

प्याज की आसमान छूते दाम से परेशान दिल्ली-एनसीआर को लोगों को मदर डेयरी ने शनिवार को जोरदार झटका दिया। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने तीन रूपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं। नई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी।

मदर डेयरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की सप्लाइ करती है। इस साल मई में भी मदर डेयरी ने दूध कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया था। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मदर डेयरी का एक लीटर फुल क्रीम दूध 54 रुपये का मिलता है जो रविवार से 57 रुपये हो जाएगा।

मदर डेयर के सभी ब्रांडों के दूध के दाम बढ़ने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य दुग्ध उत्पादक कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती हैं। इससे पहले भी जब मदर डेयरी के दाम बढ़ें हैं उसके कुछ दी दिनों के अंतराल में अन्य कंपनियों ने भी दाम बढ़ाए हैं।

Previous articleसंशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन: जामिया यूनिवर्सिटी में सभी परीक्षाएं रद्द, 5 जनवरी तक छुट्टी
Next articleनागरिकता संशोधन कानून पर मतभेद के बीच प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात