प्याज की आसमान छूते दाम से परेशान दिल्ली-एनसीआर को लोगों को मदर डेयरी ने शनिवार को जोरदार झटका दिया। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने तीन रूपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं। नई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की सप्लाइ करती है। इस साल मई में भी मदर डेयरी ने दूध कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया था। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मदर डेयरी का एक लीटर फुल क्रीम दूध 54 रुपये का मिलता है जो रविवार से 57 रुपये हो जाएगा।
Mother Dairy hikes milk prices by up to Rs 3 per litre in Delhi-NCR effective from Sunday
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2019
मदर डेयर के सभी ब्रांडों के दूध के दाम बढ़ने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य दुग्ध उत्पादक कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती हैं। इससे पहले भी जब मदर डेयरी के दाम बढ़ें हैं उसके कुछ दी दिनों के अंतराल में अन्य कंपनियों ने भी दाम बढ़ाए हैं।