राहुल गांधी बोले- ‘काल्पनिक’ दुनिया में जी रहे हैं मोदी-शाह, इसलिए देश संकट में

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश ‘संकट’ में है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ‘अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं’ और उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह गया है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो: ANI

उत्तरी केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ‘संकट’ में हैं क्योंकि उन्होंने जो ‘काल्पनिक दुनिया’ बनाई थी वह बिखर रही है। देश में कोई आर्थिक संकट नहीं होने के केंद्र के दावे पर राहुल गांधी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं को कहा, ‘‘अमित शाह और नरेंद्र मोदी अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पनाएं करते रहते हैँ। इसलिए देश इस तरह के संकट में है।’’ उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुनते तो कोई परेशानी होती ही नहीं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों का ध्यान सचाई से भटकाना मोदी के शासन का तरीका है। उन्होंने कहा कि चूंकि मोदी खुद काल्पनिक दुनिया में जीते हैं इसलिए चाहते हैं कि भारत भी एक काल्पनिक दुनिया में रहे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleUnnao gang-rape victim attacked and burnt on way to court in Uttar Pradesh
Next articleउत्तर प्रदेश: 90 फीसदी तक जली उन्नाव गैंगरेप पीड़िता, डॉक्टर बोले- हालत बेहद नाजुक