ओडिशा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली

0

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे जाने की खबर मिल रही है। इसकी जानकारी गुरुवार को पुलिस द्वारा दी गई है।

पुलिस महानिदेशक के.बी.सिंह ने संवाददाताओं को बताया, “हमने दो नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से एक की शिनाख्त संग्राम के रूप में हुई है। वह एक पल्टन का कमांडर था।”

दूसरे नक्सली की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल ने बीते कुछ दिनों से चांदीपोश जंगल में तलाशी अभियान छेड़ा हुआ था।

सुरक्षा बलों ने चार रायफल, ग्रेनेड, बंदूक की गोलियां और जिलेटिन की छड़ें भी बरामद की हैं।

Previous articleUDF legislator George resigns from Kerala assembly
Next articleIndia’s factory output growth down to 3.6%, inflation up