झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान जारी, पलामू में BJP और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प

0

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान के दौरान पलामू के चैनपुर के कोसियारा गांव में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पर हमला किया है।

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और उनके समर्थकों पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है। भाजपा समर्थकों ने केएन त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका, जिसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की। इस बीच, चुनाव आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।

झारखंड में पहले चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान जारी है। विधानसभा क्षेत्र 74- लातेहार अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 328, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बोरसीदाग, चंदवा, लातेहार में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। मतदान के बाद मतदाताओं को हिंडाल्को वर्ल्ड सीएसआर कर्मियों की ओर से तुलसी के पौधे भी भेंट किए जा रहा हैं।

प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इस चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर सीट के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं।

Previous articleगिरती GDP को लेकर मोदी सरकार पर भड़के अभिनेता प्रकाश राज, बोले- किससे सवाल पूछें, नेहरू से या टीपू सुल्तान से
Next articleदिल्ली: फ्लैट से मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या करने का शक