बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में भूमि ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी। वहीं, भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इस बीच, भूमि पेडनेकर के एक फैन ने ट्वीट कर अभिनेत्री को प्रपोज कर दिया। इस ट्वीट पर भूमि ने भी एक मजाकिया जवाब दिया। इस ट्वीट पर भूमि के अन्य फैन्स के भी रिप्लाई आने लगे और लोग भूमि की तारीफ करते दिखे।

दरअसल, एक फैन ने ट्विटर पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को टैग करते हुए लिखा, “हेलो ब्यूटिफुल मैम, मैं एक भी दिन आपकी तस्वीरें देखे बिना नहीं रह सकता। आप बहुत खूबसूरत हैं, काश की आप एक सामान्य लड़की होतीं लेकिन आप एक बड़ी सिलेब्रिटी हैं। कितना भी प्यार कर लूं लेकिन कोई चांस ही नहीं है कि आप कोई नॉन-सिलेब्रिटी से शादी करो। दुख होता है।”
फैन को जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘सिलेब्रिटी हो या न हो, शादी के चांस अभी कम ही हैं। लेकिन मैं आपको खुद मिस नहीं करने दूंगी और लगातार जितना ज्यादा संभव हुआ, बड़े पर्दे पर आती रहूंगी।’
Celebrity or no celebrity shaadi ke chances abhi kam hi hai…but I won’t let you miss me..will keep coming to the big screen as often as possible ❤️ https://t.co/Wf9zyP3DfW
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) November 29, 2019
भूमि का यह फैन यहीं नहीं रुका और उसने अपने ट्वीट का जवाब देने के लिए भूमि को शुक्रिया कहते हुए लिखा, “शुक्रिया, मैं दुआ करूंगा कि आप हमेशा बड़े पर्दे पर आती रहें। लेकिन मेरी समस्या दूसरी है। आपकी सुंदरता कातिलाना है और मुझे भीतर से खाए जा रही है। मैं आपको देखने से पहले मरना नहीं चाहता। मुझे पता है कि आप मुझसे शादी नहीं करेंगी लेकिन मुझसे एक बार जिंदगी में आपसे मिलना चाहता हूं।”
Thank you.I wish and pray for you that you always come on big screen but my problem is different your beauty is unbearable, your beauty is killing me inside, I don't want to die before seeing you.I know you will not marry non-celebrity guy but Once I want to meet you in my life
— Kaffir Saurabh (@SaurabhHindust8) November 29, 2019
‘पति पत्नी और वो’ में भूमि पेडनेकर कार्तिक की बीवी बनी हैं जबकि अनन्या उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी। यह रोमांटिक कॉमिडी साल 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है और 6 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी हैं जो कार्तिक के दोस्त के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है।