महाराष्ट्र में सियासी घमासान हर घड़ी बदल रहा है। दरअसल, जिन एनसीपी विधायकों के दम पर भाजपा ने अजित पवार का समर्थन हासिल कर सरकार बनाया है, उनमें से लगभग सभी विधायक एनसीपी में लौट आए हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जो विधायक कल तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ होने का दावा कर रहे थे और दिल्ली आ गए थे उनमें से दो विधायक अब मुंबई वापस आ गए हैं। ख़बरों के मुताबिक, एनसीपी नेता दौलत दरौडा और अनिल पाटिल सोमवार सुबह ही मुंबई पहुंचे हैं, इस तरह से दो और विधायकों का वापस एनसीपी के खेमे में वापस आ जाना अजित पवार गुट के लिए काफी बड़ा झटका है।
2 out of the 4 MLAs of NCP – Anil Patil (3rd from right in the picture, in yellow shirt) & Daulat Daroda (5th from right in the picture, in yellow shirt), who were reportedly missing, have been brought to Mumbai from Delhi. The 2 MLAs were staying in a hotel in Haryana's Gurugram pic.twitter.com/NxNGzCEj4I
— ANI (@ANI) November 25, 2019
विधायकों की वापसी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अब उनकी पार्टी के विधायकों की संख्या 52 हो गई है। नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी के 52 विधायक हमारे पास वापस आ गए हैं, 1 और विधायक हमारे संपर्क में हैं, अजित पवार अब अकेले पड़ गए हैं।
Nationalist Congress Party (NCP) leader Nawab Malik, to ANI: 52 MLAs of the party have come back to us, one more is in touch with us. (file pic) pic.twitter.com/8AOEzD6hBB
— ANI (@ANI) November 25, 2019
मलिक ने आगे कहा, “देवेंद्र फडणवीस को यह समझना चाहिए कि उनके पास बहुमत नहीं है। उन्हें एहसास होना चाहिए कि उन्होंने गलती की है। अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम निश्चित रूप से सरकार को सदन के पटल पर पराजित करेंगे।”