महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर के बीच शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के गायब दोनों विधायक दौलत दरोडा और नितिन पवार पहली बार सामने आए हैं। दोनों विधायकों ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा है कि उनके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि, दोनों लिधायक के खिलाफ गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
एनसीपी विधायक दौलत दरोडा ने कहा कि, “मैं सुरक्षित हूं। मैंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीता है। इसलिए पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है। शरद पवार और अजीत पवार जो भी फैसला लेते हैं, मैं उनेके साथ हूं। किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें।”
VIDEO | Maharashtra: "I am perfectly safe. Having contested under the clock symbol, there is no question of leaving the NCP," says "missing" MLA Daulat Daroda. For LIVE updates, click here: https://t.co/aHBThPmgb4 pic.twitter.com/X66wxdJfVU
— The Indian Express (@IndianExpress) November 24, 2019
वहीं नितिन पवार ने कहा कि, ”मेरे परिवार को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं शरद पवार, अजित पवार और छगन भुजबल के साथ हूं। इसके अलावा मेरे परिवार और बाकी लोग मेरे बारे में कुछ भी नहीं सोचे।”
कळवणचे आमदार नितिन पवार यांनी ते आदरणीय खा. शरद पवारसाहेब व राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षासोबतच असल्याचे स्पष्ट केले असून त्यांच्या सुरक्षिततेबाबत कुटुंबीय व कार्यकर्त्यांना अवगत केले आहे. pic.twitter.com/tqLGOTIvld
— NCP (@NCPspeaks) November 24, 2019
गौरतलब है कि, अजित पवार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद से ही निपिन पवार गायब थे। वहीं, शाहपुर के एनसीपी विधायक दौलत दरोदा शनिवार सुबह दक्षिण मुंबई में राजभवन पहुंचने के बाद लापता हो गए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि नितिन पवार और दौलत दरोदा अजित पवार के खेमे में शामिल हैं।