बिहार: बकरी चरा रहीं नाबालिग बच्चियों पर पलटा टाइल्स से लदा ट्रक, 6 की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

0

बिहार में गोपालगंज जिले के माधोपुर सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में सोमवार को टाइल्स से लदा एक ट्रक पलट गया, और वहां बकरी चरा रहीं छह बच्च्यिां उसके नीचे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

बिहार

माधोपुर सहायक थाना के प्रभारी रामबाबू राम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि “गोपालगंज से टाइल्स लेकर एक ट्रक सरेया नरेंद्र गांव से गुजर रहा था। सड़क पर हाल ही में मरम्मत का कार्य हुआ था। इसी क्रम में चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया।”

थाना प्रभारी ने बताया कि “ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान वहीं कई बच्चियां बकरी चरा रही थीं और सड़क किनारे बैठी हुई थीं, जो ट्रक की चपेट में आ गईं। इस हादसे में छह बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतकों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।”

सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रक ओवरलोडेड था और जिस रास्ते से गुजर रहा था, वहां मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था। सड़क पर मिट्टी का काम होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक का पहिया मिट्टी में धंस गया और वह अनियंत्रित हो गया। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleRadhika Merchant emulates Nita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta’s fashion statement as both flaunt ‘dressed to kill’ avatars
Next articleNVS PGT Exam 2019 Results: Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) declares NVS PGT Exam 2019 Results @ navodaya.gov.in