देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

0

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने सोमवार को देश के 47 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। राउन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे। 63 वर्षीय न्यायमूर्ति बोबडे ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की जगह ली है। 17 नवंबर को रिटायर हुए पूर्व CJI रंजन गोगोई ने ही CJI के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी।

शरद अरविंद बोबडे
फोटो: ANI

जस्टिस बोबडे अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीनी विवाद मामले में फैसला देने वाले पांच जजों के संविधान पीठ में शामिल रहे हैं, जस्टिस शरद अरविंद बोबडे निजता के अधिकार के लिए गठित सात जजों की संविधान पीठ में शामिल रहे थे। वे आधार को लेकर उस बेंच में भी रहे जिसने कहा था कि जिन लोगों के पास आधार नहीं है उन्हें सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाएगा।

Previous articleरायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह संग करेंगी शादी
Next articleकर्नाटक के मैसूर में कांग्रेस विधायक तनवीर सेत पर चाकू से जानलेवा हमाल, आरोपी गिरफ्तार, सामने आया वीडियो